नकद सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया- मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के समीप एक नवनिर्मित मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली.चोरी करने की यह घटना सोमवार की रात की है.बताया जाता है कि रसूलपुर गांव निवासी इजहार साईं का नया मकान छक्का टोला ईदगाह के समीप बना हुआ है. जिसमें इजहार साईं के परिजनों के अलावा उनके पुत्र आमिर साईं के परिजन भी रहते हैं.

By DEEPAK MISHRA | July 15, 2025 9:34 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बड़हरिया- मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला ईदगाह के समीप एक नवनिर्मित मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब छह लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली.चोरी करने की यह घटना सोमवार की रात की है.बताया जाता है कि रसूलपुर गांव निवासी इजहार साईं का नया मकान छक्का टोला ईदगाह के समीप बना हुआ है. जिसमें इजहार साईं के परिजनों के अलावा उनके पुत्र आमिर साईं के परिजन भी रहते हैं. सोमवार की देर रात में चोरों ने मकान के पीछे से बांस के सहारे मकान के छत पर चढ़ गये और पीछे के खुले दरवाजे से आंगन में उतरकर गये.चोरों ने एक कमरे का ताला तोड़कर घर में घुसकर दो लाख दस हजार रुपये नकद सहित कीमती आभूषण, कपड़ा, दो विदेशी अटैची सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.चोरों ने घटना का अंजाम तब दिया, जब इजहार साईं अपने बेटे पप्पू साईं के साथ भोजन के बाद छत पर सोये हुए थे.घर की सभी महिलाएं रसूलपुर गांव में अपने पुराने घर सोने चली गई थीं. घटना को सूचना पाकर थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की.उन्होंने कहा कि आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है