पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल
थानाक्षेत्र के सरेयाश्रीकांत गांव स्थित नहरी किनारे रविवार की सुबह चार दिनों से लापता युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बसावं नगरी टोला निवासी साधु शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने लापता होने के बाद काफी खोजबीन की
प्रतिनिधि, बसंतपुर. थानाक्षेत्र के सरेयाश्रीकांत गांव स्थित नहरी किनारे रविवार की सुबह चार दिनों से लापता युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान बसावं नगरी टोला निवासी साधु शर्मा के पुत्र सुरेश शर्मा के रूप में हुई. परिजनों ने लापता होने के बाद काफी खोजबीन की. बावजूद उसकी कुछ जानकारी परिजनों को नहीं मिली. तब थकहार कर लापता युवक की पत्नी ने शनिवार की शाम बसंतपुर थाना में पति के लापता होने की सूचना देते हुए सरेयां श्रीकांत के मुनर राय व बसांव शेख रफी टोला के बुलेट मियां पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को शनिवार की रात हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दुकानदारी को लेकर सुरेश शर्मा से कहासुनी हुई थी. जिस दिन सुरेश लापता हुआ था, उसी दिन हिरासत में लिए गए दोनों के साथ सुरेश खाया व पिया भी था. जिसकी जानकारी लापता सुरेश के परिजनों को हो गई. इसी आधार पर लापता सुरेश की पत्नी ने उपरोक्त दोनों पर पति के अपहरण की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज कराई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपितों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
