Siwan News : मझौली चौक पर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी, चालक धराया
मैरवा नगर के मझौली चौक पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है.
मैरवा. बुधवार सुबह मैरवा नगर के मझौली चौक पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने एक वैगनआर कार और एक बाइक को रोका. कार से 405 लीटर और बाइक से 25 लीटर यूपी निर्मित देसी शराब बरामद की गयी है. कार चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान राजस्थान के डिडवारा थाना क्षेत्र के मान सिंह के रूप में हुई है. हालांकि, बाइक चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जीरादेई जा रही शराब को पकड़ने के लिए मझौली चौक सहित आसपास के इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था. बरामद शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर रही है, ताकि शराब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. थानाप्रभारी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
