पुलिस ने 90 लीटर शराब की जब्त

थाना क्षेत्र के बेलौर नहर के समीप शनिवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जहां यूपी की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया.

By DEEPAK MISHRA | August 16, 2025 9:59 PM

प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के बेलौर नहर के समीप शनिवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद जांच शुरू कर दिया. पुलिस ने एक टीम बनाकर आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दिया. जहां यूपी की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल सवार को पुलिस ने रोकना चाहा. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने गाड़ी तेजी से चलाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि शराब कारोबारियों और पुलिस में काफी जद्दोजहद हुआ जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार शराब कारोबारी को पुलिसकर्मियों ने शराब के साथ पकड़ लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में छापेमारी की गई जहां मोटरसाइकल पर लदी 10 कार्टन (90 लीटर) शराब बरामद किया गया. इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के बख्शी गांव कुरमौली के निशार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है