पुलिस ने ट्रक में लदे 47 पशुओं को किया बरामद, 17 थे मृत

पुलिस को कैथवली सड़क किनारे शनिवार की अहले सुबह ट्रक पलटा हालत में मिला. पुलिस से जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाया. जहां चालक ने भोपतपुरा मेडिकल कालेज के पास ट्रक खड़ा करके फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो पशु लदे होने की बात सामने आयी.

By DEEPAK MISHRA | December 6, 2025 9:35 PM

मैरवा. पुलिस को कैथवली सड़क किनारे शनिवार की अहले सुबह ट्रक पलटा हालत में मिला. पुलिस से जेसीबी की मदद से ट्रक को सीधा करवाया. जहां चालक ने भोपतपुरा मेडिकल कालेज के पास ट्रक खड़ा करके फरार हो गया. जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो पशु लदे होने की बात सामने आयी. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान वहां सैकड़ो की संख्या में भीड़ उमड़ गयी. बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि गौ तस्करी का खेल अब नहीं खेलने दिया जायेगा. पुलिस के प्रयास से ट्रक को मैरवा धाम पर लाया गया. जहां ट्रक को खोलने के लिए कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. जिसे पुलिस को मजबूरन ट्रक को खोलना पड़ा. ट्रक के 47 गाय मिली. जिसमें 17 मर गयी थी. पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की देखरेख में सीवान गौशाला में ट्रक को लाया गया. वहां जीवित पशुओ को गौशाला को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मृत पशुओं के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रहा है. इधर ट्रक की जांच में दो नम्बर प्लेट मिला है. जिसमें एक यूपी का नम्बर प्लेट और एक नागालैंड का नम्बर प्लेट मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है