पुलिस ने पथराव मामले में 114 को किया नामजद

ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला के दिन यानी चार सितंबर को थाना के क्षेत्र के बड़हरिया -तरवारा मेन रोड में गंडक कार्यालय के पास कानून व्यवस्था को धता बताते हुए जमकर हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने 114 नामजद और 2000 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है

By DEEPAK MISHRA | September 9, 2025 9:17 PM

प्रतिनिधि, सीवान/बड़हरिया. ऐतिहासिक बड़हरिया महावीरी मेला के दिन यानी चार सितंबर को थाना के क्षेत्र के बड़हरिया -तरवारा मेन रोड में गंडक कार्यालय के पास कानून व्यवस्था को धता बताते हुए जमकर हुई पत्थरबाजी में पुलिस ने 114 नामजद और 2000 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है.हालांकि पुलिस ने इस एफआइआर के संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है.बावजूद लोगों ने कोर्ट के जीआर से मुकदमा की कॉपी हासिल की है. इस एफआइआर में सर्वाधिक कोइरीगांवा के लोगों का नाम है.थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के आवेदन पर दर्ज मुकदमे में कोइरीगांवा, नवलपुर, मानपुरा,हरदियां, बड़हरिया,मुर्गिया टोला,पिपराहीं आदि गांवों के लोगों को नामजद किया गया है.विदित हो कि इस घटना में खुद थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा,एक सिपाही ,दो चौकीदार सहित अन्य कई लोग घायल हुए थे.जबकि एक गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी थी. सर्पदंश से किशोरी की मौत सिसवन. चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पंचायत अंतर्गत बिरती गांव के भोला महतो के 17 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी की मौत सर्पदंश से हो गई.घटना सोमवार रात की है. परिजनों के अनुसार लड़की जमीन पर सो रही थी. उसी क्रम में उसे सांप ने डंस लिया. उसके बाद लड़की बेहोश हो गई. स्नेहा को सांप डंसने के बाद परिजन निजी वाहन से अस्पताल ले गए. वहां इलाज के क्रम में ही उसकी मृत्यु हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है