शाहनाज की हत्या में करीबियों पर पुलिस की नजर
थाना क्षेत्र के बसावनबाड़ी गांव में 18 नवंबर की रात में महिला की गर्दन दबाकर की गई हत्या की गुत्थी छह दिनों बाद नहीं सुलझ सकी है.मृतका के बेटे की जुबानी सुनायी गयी कहानी से यह साफ है कि बदमाश मृतका शाहनाज को पहचानता था.अपने करीबी होने के चलते ही पहले बेटे को मिठाई खिलाने की पेशकश की.उसके नहीं तैयार होने पर बच्चे की मां को ही निशाना बनाया.
प्रतिनिधि, सीवान/बड़हरिया. थाना क्षेत्र के बसावनबाड़ी गांव में 18 नवंबर की रात में महिला की गर्दन दबाकर की गई हत्या की गुत्थी छह दिनों बाद नहीं सुलझ सकी है.मृतका के बेटे की जुबानी सुनायी गयी कहानी से यह साफ है कि बदमाश मृतका शाहनाज को पहचानता था.अपने करीबी होने के चलते ही पहले बेटे को मिठाई खिलाने की पेशकश की.उसके नहीं तैयार होने पर बच्चे की मां को ही निशाना बनाया.घर में रखे रकम व आभूषण को उठा ले गया तथा साक्ष्य मिटाने के लिए गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. घनी बस्ती में गला दवाकर शाहनाज खातून की हत्या कई सवालों को जन्म दती है. घनी बस्ती में गला दबाने से महिला के मुंह से निकली आवाज का किसी को नहीं सुनाई देना भी रहस्यमय है. कई घरों से सटे शाहनाज खातून के घर आये व्यक्ति को किसी का न पहचानना भी अटपटा लगता है. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या में शामिल व्यक्ति उसकी जान-पहचान का हो सकता है. घटना के चार दिनों बाद दुबई से आये मृतिका का पति मुन्ना शाह ने बताया कि उसकी पत्नी शाहनाज खातून के साथ मौजूद रहे पांच वर्षीय उसके बेटे ने पूरा वाकया को उनसे बताया. बेटे की जानकारी को पुलिस से अवगत कराते हुए मुन्ना ने कहा कि एक व्यक्ति मुंह ढंके हुए मिठाई का डिब्बा लेकर आया था. उसने बच्चे को भी मिठाई देने की कोशिश की थी. लेकिन बच्चा नहीं लिया था. पुलिस को दिए आवेदन में मृतिका के पति मुन्ना शाह ने कहा है कि इसके बाद चोर घर के अंदर गया व शाहनाज खातून के साथ मारपीट किया और खाट पर ही शाहनाज की गर्दन दबाकर हत्या कर दी.साथ ही,घर में रखे रुपये और गहने लेकर फरार हो गया. इतना कुछ होने के बावजूद पड़ोसियों को इसकी भनक नहीं लगना भी हत्या की गुत्थी को उलझाया है , इसे रहस्यमय बनाता है. बहरहाल, पुलिस तमाम बिंदुओं के पर गहनता से जांच कर रही है.प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार तिवारी ने बताया कि मामले का खुलासा जल्द ही कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
