पुलिस ने की फर्जी कार्यादेश मामले की जांच

नगर परिषद सीवान में योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी कार्यादेश जारी किए जाने के गंभीर आरोपों के बीच नगर परिषद के तीन कर्मियों पर सिटी मैनेजर द्वारा महादेवा थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच करने महादेवा थानाध्यक्ष विनीत कुमार विनायक शनिवार की संध्या नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जांच की.

By DEEPAK MISHRA | January 10, 2026 10:07 PM

प्रतिनिधि, सीवान. नगर परिषद सीवान में योजनाओं के क्रियान्वयन के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्जी कार्यादेश जारी किए जाने के गंभीर आरोपों के बीच नगर परिषद के तीन कर्मियों पर सिटी मैनेजर द्वारा महादेवा थाना में दर्ज कराई गई थी. जिसकी जांच करने महादेवा थानाध्यक्ष विनीत कुमार विनायक शनिवार की संध्या नगर परिषद पहुंचे. जहां उन्होंने मामले की जांच की. बताते चलें कि सिटी मैनेजर के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर परिषद की कुल 76 योजनाओं से जुड़े कार्यादेशों में भारी अनियमितता पाई गई हैं. निलंबित पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने 30 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी को दिए गए आवेदन में इसका खुलासा किया था. अपने आवेदन में उन्होंने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि 4 अक्टूबर 2025 को जारी किए गए 76 कार्यादेशों में से अधिकांश फर्जी हैं, जबकि मात्र 10 से 15 कार्यादेश ही वैध है. पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के इस खुलासे को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए थे. जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया अनियमितता की पुष्टि होने के बाद सिटी मैनेजर को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था. इसके आलोक में नगर परिषद के कनीय अभियंता ओम प्रकाश सुमन, तत्कालीन कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार शर्मा तथा योजना प्रभारी विजय कुमार पासवान के विरुद्ध महादेवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी .जिसकी जांच पुलिस ने की और मौजूद कर्मियों से भी पूछताछ की गई.वही पुलिस ने आरोपी तीनो कर्मियों का पता ,मोबाइल नम्बर सहित उनके बारे में पूछताछ की.वही निलंबित पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव के द्वारा 10 से 15 कार्यादेश के मामले में भी पूछताछ की.जहां उनके द्वारा जारी की गई कार्यदेश कहां-कहां है इसके संबंधित पूछताछ किया हालांकि कर्मियों ने बताने से इनकार कर दिया. मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार विनायक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरा होते ही आगे कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है