सीवान के विकास को लेकर बना प्राधिकार

शहरी क्षेत्र सहित शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सुव्यवस्थित तरीके से विकास किया जाएगा. इसकी कवायद शुरू हो गई है. नगर परिषद सीवान व इससे सटे शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों का मास्टर प्लान आगामी बीस वर्षों की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के उद्देश्य से सीवान जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का पुनर्गठन कर दिया गया है.

By DEEPAK MISHRA | January 10, 2026 10:11 PM

सीवान. शहरी क्षेत्र सहित शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी सुव्यवस्थित तरीके से विकास किया जाएगा. इसकी कवायद शुरू हो गई है. नगर परिषद सीवान व इससे सटे शहरी क्षमता वाले ग्रामीण क्षेत्रों का मास्टर प्लान आगामी बीस वर्षों की आबादी को ध्यान में रखते हुए तैयार करने के उद्देश्य से सीवान जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार का पुनर्गठन कर दिया गया है. इस प्राधिकार द्वारा सीवान आयोजना क्षेत्र एवं जिला अन्तर्गत संभावित सभी आयोजना क्षेत्रों की महायोजना एवं अन्य विकास योजनाओं की तैयारी, इसके कार्यान्वयन एवं अन्य विधि पूर्ण कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकार के अध्यक्ष जिलाधिकारी होंगे, जबकि प्राधिकार के संचालन के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) भी अलग से नियुक्त किये जाएंगे. सीवान जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार अन्तर्गत संभावित अन्य आयोजना क्षेत्रों के सभी कार्य सीवान जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार द्वारा संपादित किए जायेंगे. अभी नगर परिषद सीवान का कार्यालय इस प्राधिकार का कार्यालय होगा. जगह चयन होने के बाद इसका अलग कार्यालय बनाया जाएगा. आयोजना क्षेत्र के सतत एवं समावेशी विकास के लिए एक व्यवहारिक, डेटा आधारित एवं दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा. इस मास्टर प्लान के माध्यम से अगले 20 वर्षों तक शहरी तथा आसपास के अर्ध-शहरी क्षेत्रों के संतुलित विकास को दृष्टिगत रखते हुए सड़कों, जलनिकासी, भवन निर्माण, पर्यावरणीय संतुलन, आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्र आदि के लिए काम किया जाएगा. शहरी क्षेत्र से सटे ग्रामीण इलाकों का होगा सुनियोजित विकास आयोजना क्षेत्र प्राधिकार और इसके पुनर्गठन का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों और उनसे सटे ग्रामीण इलाकों का एकीकृत और सुनियोजित विकास करना है. विस्तारित क्षेत्रों के लिए मास्टर प्लान (आवासीय, वाणिज्यिक, औद्योगिक उपयोग) तैयार करना और उसे लागू करना. शहरी सुविधाओं का विस्तार और गांवों में भी शहर जैसे पार्क, कॉलोनी, पेयजल आदि की सुविधा पहुंचाना है. जिला प्रशासन, नगर निकाय और संबंधित विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है.प्राधिकार के मुख्य कार्य में मास्टर प्लान बनाना और लागू करना है. आवास निर्माण के लिए नक्शे पास करना होगा. इसमें सीवान, पचरुखी, हुसैनगंज, जीरादेई प्रखंडों के गांवों को शामिल किया गया है. प्राधिकार के अध्यक्ष होंगे डीएम जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के अध्यक्ष डीएम होंगे. सदस्य के रूप में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व), संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता, नगर निकाय के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ होंगे.सदस्य सचिव सीवान जिला आयोजना क्षेत्र प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी होंगे.वहीं सदस्य के रूप में मुख्य नगर निवेशक, नगर तथा क्षेत्रीय संगठन या उनका प्रतिनिधि, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आदि को शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है