जिले के 22 विद्यालय बनाये जायेंगे मॉडल

राज्य सरकार ने 572 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की है. जिला में 22 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर एक- एक विद्यालय सहित अनुमंडल स्तर व जिला स्तर पर एक विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है.

By DEEPAK MISHRA | January 10, 2026 9:56 PM

मनीष गिरि, सीवान. राज्य सरकार ने 572 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा की है. जिला में 22 विद्यालयों को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. प्रखंड स्तर पर एक- एक विद्यालय सहित अनुमंडल स्तर व जिला स्तर पर एक विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा इस दिशा में प्रयास तेज कर दिया है. मॉडल स्कूल सभी सुविधाओं से संपन्न होगा .अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में ही मॉडल स्कूल को संचालन करने की योजना है. मॉडल स्कूलों को निजी स्कूल से बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. छात्र के अनुपात में रहेंगे शिक्षक- विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उच्चतर माध्यमिक स्तर के इन मॉडल स्कूलों में बच्चों की संख्या के हिसाब से जहां कक्षा के सेक्शन बनेंगे वहीं छात्रों के अनुुपात में शिक्षकों की तैनाती होगी. उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10) में न्यूनतम आठ और उच्च माध्यमिक विद्यालय में (कक्षा 9 से 12) में न्यूनतम 16 शिक्षक होंगे. मॉडल स्कूल के चयन में परिसर में जगह का भी ध्यान रखा गया है. मॉडल स्कूल के लिए चयनित विद्यालयों में जहां पर्याप्त भवन और वर्गकक्ष नहीं हैं, वहां अलग से भवन और वर्ग कक्ष का निर्माण किया जायेगा. डीइओ ने बताया कि पढ़ाई की गुणवत्ता बेहतर रखने के लिए यहां के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी, जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवश्यक किताबें भी होंगी. सूत्रों की माने तो स्थलीय जांच के बाद मॉडल स्कूल की सूची विभाग को भेज दी गयी है. विभाग अब यहां जरूरी संसाधन विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है. यहां बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करायी जाएगी. इन स्कूलों का किया गया है चयन- जिला स्तर पर मॉडल स्कूल के लिए जहां वीएम उवि सह इंटर कॉलेज सीवान का चयन किया गया है, वहीं अनुमंडल स्तर पर सीवान अनुमंडल के लिए उवि पचलखी व महाराजगंज अनुमंडल के लिए सिंहौता बंगरा उवि का चयन किया गया है. जबकि प्रखंड स्तर पर मॉडल स्कूल के लिए सीवान सदर प्रखंड में एसवीएम उच्च विद्यालय, आंदर प्रखंड में रामावतार उवि भवराजपुर, बड़हिरया में जीएम उवि सह इंटर कॉलेज बड़हरिया, बसंतपुर में अपग्रेडेड उवि हरैपुर, भगवानपुर हाट में उवि महमदा व दरौली में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलहू बालिका का चयन किया गया है. जबकि गोरेयाकोठी प्रखंड में नारायण कर्मयोगी उवि, गुठनी में लोकमान्य तिलक उवि, हसनपुरा में पब्लिक उवि हसनपुरा, हुसैनगंज में अपग्रेडेड उवि बड़रम, लकड़ी नबीगंज में सिनियर सेकेंड्री स्कूल नबीगंज बाजार, महाराजगंज में महात्मा गांधी उवि गौर, मैरवा में हरेराम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज मैरवा, नौतन में गंगाबख्श कनौडिया उवि सह इंटर कॉलेज शाहपुर, पचरूखी में गंडक उवि तरवारा, रघुनाथपुर में किसान मजदूर उवि, सिसवन में मधुसूदन उवि छितौली व जीरादेई में राजवंशी देवी उवि सह इंटर कॉलेज ठेपहां का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है