शिक्षक से उचक्कों ने उड़ाये 4.5 लाख

नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर उचक्कों ने सोमवार की शाम तकरीबन कि चार बजे एक शिक्षक से 4:5 लाख रुपए उड़ा लिये. पीड़ित शिक्षक सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शमशाद अंसारी हैं.

By DEEPAK MISHRA | August 25, 2025 9:45 PM

प्रतिनिधि, सीवान. नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर उचक्कों ने सोमवार की शाम तकरीबन कि चार बजे एक शिक्षक से 4:5 लाख रुपए उड़ा लिये. पीड़ित शिक्षक सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर निवासी शमशाद अंसारी हैं. घटना के संबंध में शिक्षक ने बताया कि मैं अपने साथी सूरज के साथ दहा नदी के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक से एक व्यक्ति को देने के लिए 4:5 लाख रुपये की निकासी की. निकासी करने के बाद झोला में रुपये लेकर मैं ने बाइक से घर जा रहा था और मेरे आगे मेरा साथी सूरज अपने बाइक से था. रजिस्ट्री कचहरी मोड़ पर मैं एक झोला खरीदने के लिए रुका रुपये से भरा झोला मेरी बाइक के हैंडल में टंगा हुआ था. तभी एक व्यक्ति आया और बोला कि स्टेशन जाना है .हम लोगों ने उसे बबुनिया मोड़ से स्टेशन जाने की बात कही. उसने कहा कि मुझे शॉर्टकट रास्ता से जाना है. इसके बाद वह चला गया तभी देखा गया कि बाइक में झोला नहीं है . इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस की दी और पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई. साथी ने कहा बैग में रख लीजिए रुपया शमशाद के साथ उसका साथी चैनपुर थाना क्षेत्र के बखरी निवासी सूरत भी था. रुपये निकासी के बाद सूरज ने कहा कि मेरे बैग में रुपया रख दीजिए. हालांकि शिक्षक शमशाद नहीं माने और उन्होंने झोला में रुपए रख बाइक के हैंडल में टांग लिया. इसके बाद कुछ ही दूर जाने के बाद झोला खरीदने लगे इसी दौरान उचक्कों ने रुपए उड़ा लिया. सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस इधर घटना के बाद सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरा संभालने में जुटी है. घटना के बाद तरह-तरह की चर्चा चल रही है. लोगों का कहना है कि जब शमशाद अंसारी रुपये की निकासी किये होंगे. तभी से उचक्के उनके पीछे लगे होंगे और मौका मिलते ही उच्चकों ने उनका झोला उड़ा लिया. क्योंकि जिस स्थान पर यह घटना हुई हैं .वहां हमेशा लोगो की भीड़ रहती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है