गोपालपुर में जलजमाव से लोग परेशान

नगर पंचायत गोपालपुर के मुख्य बाजार में प्रवेश मार्ग जमालहाता के नगर भवन के 50 मीटर के दूरी पर मोहानी के समीप एवं बाजार में प्रवेश करते दूसरी जगह शमी अख्तर के दुकान के समीप जलजमाव की समस्या ने पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.हल्की बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

By DEEPAK MISHRA | October 5, 2025 10:08 PM

प्रतिनिधि,हुसैनगंज. नगर पंचायत गोपालपुर के मुख्य बाजार में प्रवेश मार्ग जमालहाता के नगर भवन के 50 मीटर के दूरी पर मोहानी के समीप एवं बाजार में प्रवेश करते दूसरी जगह शमी अख्तर के दुकान के समीप जलजमाव की समस्या ने पंचायत के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.हल्की बारिश होते ही सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.बाजार के कई हिस्सों में पानी निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी लंबे समय तक जमा रहता है.स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था वर्षों से उपेक्षित है। वहीं आस-पास बने नालियों की उंचाई अधिक होने के कारण थोड़ी-सी बरसात में ही सड़कें तालाब जैसी हो जाती हैं.दुकानदारों ने बताया कि गंदे पानी के कारण ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित होता है.लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से शीघ्र जलनिकासी की व्यवस्था कराने और नालियों की सफाई कराने की मांग की है ताकि बाजार क्षेत्र को जलजमाव से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है