जलजमाव से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

भगवानपुर हाट के पुरानी बाजार स्थित एनएच-331 पर रविवार को जलजमाव और सड़क पर बने गहरे गड्ढे से नाराज लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बारिश में भीगते हुए सड़क पर उतर आये. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

By DEEPAK MISHRA | August 3, 2025 10:12 PM

भगवानपुर हाट. भगवानपुर हाट के पुरानी बाजार स्थित एनएच-331 पर रविवार को जलजमाव और सड़क पर बने गहरे गड्ढे से नाराज लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बारिश में भीगते हुए सड़क पर उतर आये. इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सुबह में मलमलिया की ओर जा रहा एक इ-रिक्शा सड़क के गड्ढे में जलजमाव के कारण पलट गया, जिससे दो लोग घायल हो गये. लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी भेजा. इसी घटना के विरोध में लोग आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोगों का कहना था कि तीन महीने से सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है. जल निकासी न होने से नाले का पानी सड़क पर गिरने से टूटकर गड्ढा बन गया है, जो अब चार फुट गहरा हो चुका है. विभाग द्वारा पहले भी मरम्मत की गई, लेकिन सही ढंग से कार्य नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी रही. सूचना पर पीएसआई छपित कुमार चौबे मौके पर पहुंचे और एनएच के जेइ रवि शेखर से बात कर गड्ढा जल्द भरवाने का आश्वासन दिलवाया. इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर एक घंटे बाद जाम हटवाया. प्रदर्शन में बीरेंद्र सोनी, डॉ. रमाशंकर प्रसाद, आमिर हुसैन समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है