पसनौली बाइपास हुआ जर्जर, आवागमन हुआ मुश्किल

महाराजगंज शहर से प्रखंड कार्यालय,थाना,स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी कार्यालयों को जाने वाली बाइपास सड़क काफी जर्जर हो गई है.इस सड़क पर असंख्य जगह गड्डे हो गए है. बारिश के समय इस पर जलजमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को आने-जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है.इस सड़क पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

By DEEPAK MISHRA | July 15, 2025 9:36 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज शहर से प्रखंड कार्यालय,थाना,स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी कार्यालयों को जाने वाली बाइपास सड़क काफी जर्जर हो गई है.इस सड़क पर असंख्य जगह गड्डे हो गए है. बारिश के समय इस पर जलजमाव तथा कीचड़ होने से लोगों को आने-जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है.इस सड़क पर वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की जर्जरता के कारण हमेशा दुर्धटना की संभावना बनी रहती है.बारिश में गड्डों से भरे इस सड़क में अधिकतर भाग में पानी भर जाता है.कई वर्षों पहले बनाये गये इस बाइपास रोड की अब तक मरम्मत नहीं करायी जा सकी है.प्रखंड मुख्यालय के कपूरी पथ पर से थाना व प्रखंड कार्यालय के समीप निकलने वाला पसनौली बाइपास रोड सरकार के रोड निर्माण की योजनाओं को आज आइना दिखा रहा है. सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि साइकिल और बाइक वालों के लिए सीधे – सीधे करीब डेढ़ किलोमीटर की लंबाई वाला यह सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है.सड़क का कई जगहों पर आज अलकतरा से लेकर गिट्टी तक उड़ चुके हैं.आधा से अधिक सड़क पर बरसात में पानी से ही भर जाता है.इस सड़क का निर्माण शहर के मुख्य शहीद स्मारक चौक पर और नया बाजार स्थित मुख्य सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए कराया गया था. पसनौली स्थित बाइपास रोड़ मे रहने वाले राजेंद्र महतो, मनोज कुमार यादव,सत्येंद्र ठाकुर,सुरेश प्रसाद,वासुदेव प्रसाद, पप्पू कुमार,नरेश राम आदि का कहना है कि सड़क काफी दयनीय है.कहा कि पसनौली बाइपास सड़क की मरम्मत नहीं कराये जाने के कारण आज पैदल चलने लायक भी नहीं रह गया है.इस सड़क के किनारे मकान बनाने वाले लोग अपनी किस्मत का रोना रो रहे हैं.रात में सड़क के कई जगहों पर गड्डों में गिर कर बाइक सवार अपना हाथ – पैर भी तुड़वा लेते हैं.फिलहाल बाइपास की हालत खराब होने की वजह से वाहन शहर के बीचों बीच घने बाजारों से होकर ही गुजर रहे है.जिससे हादसे का खतरा बना रहता है.सूत्रों के अनुसार सड़क का निर्माण वर्ष 2010 में नगर पंचायत द्वारा कराया गया था.इन दिन नगर पंचायत के लापरवाही के चलते पूरी तरह सड़क जर्जर हो चुकी है..इस संबंध मे नपं के इओ हरिचंश्व ने कहा कि इस सड़क के लिए प्राक्कलन बनाने की जिम्मेदारी जेइ को दी गयी है. मुख्य सड़क के जाम होने पर इस पथ से होती थी सहूलियत : पसनौली निवासी इमरान अहमद कहते हैं कि यह सड़क अस्पताल,कचहरी थाना,प्रखंड कार्यालय व नगर पंचायत कार्यालय जाने का एक शॉटकट रास्ता है,लेकिन सड़क जर्जर होने से सड़क से वाहन लेकर जाना दूभर हो गया है. लोग अब बाइपास रोड से आधा किमी अधिक दूरी तय कर अस्पताल, थाना,प्रखंड कार्यालय या नगर पंचायत कार्यालय पहुंचते हैं.नोनियाडीह निवासी जितेन्द्र ठाकुर बताते हैं कि यह सड़क काफी उपयोगी है. मुख्य सड़क पर अक्सर जाम रहता है, जिससे लोग इस सड़क का अधिक इस्तेमाल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है