Siwan News : पंचायत नियोजन इकाई ने शिक्षक को किया निलंबित
शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर सदर प्रखंड स्थित पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई बाघड़ा ने नया प्रावि खालिसपुर मियां टोला के पंचायत शिक्षक अतुल कुमार शाही को निलंबित कर दिया है.
सीवान. शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर सदर प्रखंड स्थित पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई बाघड़ा ने नया प्रावि खालिसपुर मियां टोला के पंचायत शिक्षक अतुल कुमार शाही को निलंबित कर दिया है. नियोजन इकाई के सचिव ने बताया कि डीपीओ स्थापना द्वारा 13 अक्तूबर को अतुल कुमार शाही के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. अनुशंसा पत्र में बताया गया कि बीइओ द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया, जहां शिक्षक की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके बाद शिक्षक ने प्रधान शिक्षिका से उलझने का प्रयास किया. अगले दिन विद्यालय आने पर अपशब्द बोलने और महिला शिक्षिकाओं के साथ गाली-गलौज करने की शिकायत प्राप्त हुई. बीइओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर भी शिक्षक ने उचित जवाब नहीं दिया और अनावश्यक पत्राचार व वकालतन नोटिस भेजवाकर विद्यालय संचालन में व्यवधान डाला. इस मामले को लेकर 24 दिसंबर को हुई पंचायत नियोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. शिक्षक अतुल कुमार शाही को दोषी मानते हुए बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 की कंडिका 18 के तहत निलंबित किया गया. सचिव ने कहा कि यह कदम विद्यालय संचालन में अनुशासन बनाये रखने और शिक्षक समुदाय में जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
