Siwan News : जल्द शुरू होगी धान खरीद, अध्यक्ष ने लिया फैसला

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मोलनापुर पैक्स ने किसान हित में धान की खरीद करने का निर्णय लिया है

By SHAH ABID HUSSAIN | December 24, 2025 8:55 PM

सीवान. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत मोलनापुर पैक्स ने किसान हित में धान की खरीद करने का निर्णय लिया है ताकि किसानों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके. बताया गया कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के कार्यकाल का कुछ ऋण बकाया था जिस कारण पहले धान खरीद में परेशानी हो रही थी. इसको लेकर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष रूपा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें धान खरीद शुरू करने पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि अमानत के रूप में राशि लेकर उसे सीवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में जमा किया जायेगा. साथ ही पूर्व पैक्स अध्यक्ष और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ अवार्ड केस दर्ज कराकर बकाया राशि की वसूली की जायेगी. पैक्स अध्यक्ष रूपा देवी ने बताया कि करीब सात लाख चार हजार रुपये बैंक में जमा कर धान की खरीद की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इससे क्षेत्र के किसानों को राहत मिलेगी और उन्हें अपने धान की बिक्री के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है