विपक्ष महिलाओं को ठग रहा: विजय चौधरी

जल संसाधन मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में हर क्षेत्र में सूबे का तेजी से विकास हुआ है.यह किसी से छिपा नहीं है.जिस तरह से पूरे विश्व में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य की चर्चा हो रही है.उसी तरह से पूरे देश में सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा हो रही

By DEEPAK MISHRA | September 7, 2025 9:49 PM

प्रतिनिधि,सीवान. जल संसाधन मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में हर क्षेत्र में सूबे का तेजी से विकास हुआ है.यह किसी से छिपा नहीं है.जिस तरह से पूरे विश्व में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्य की चर्चा हो रही है.उसी तरह से पूरे देश में सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य की चर्चा हो रही है.उन्होंने कहा कि विपक्षी धोखाधड़ी पर उतर आये है.ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है.जरा सी चूक होने पर धोखाधड़ी करने वाले भोली भाली जनता को बहला फूसला लेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम ने प्रगति यात्रा के क्रम में जो घोषणाएं की थी.उस संकल्प को पूरा किया है.सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया.सीएम 20 वर्षों से बिहार में प्रगति की बयार बहा रहे है. मंत्री ने कहा कि सीएम रहते नीतीश कुमार ने जो किया,ऐसा कार्य किसी ने नहीं किया.योजनाओं के नाम पर विपक्ष महिलाओं को ठगने का काम कर रहा है.माई-बहिन ठगैती योजना के झांसे में नहीं आना है.फॉर्म भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं से भरवाया जा रहा है.बिहार के लोग जानते है कि किसी भी योजना को पहले सरकार मंजूरी देती है.उसके बाद संबंधित विभाग उसके क्रियान्वयन की प्रक्रिया निर्धारित करती है.फिर सरकारी कर्मी संभावित लाभार्थियों से सरकारी प्रपत्र भरवाते है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जब भी सीएम सीवान आते है तो विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करते है.इस बार भी शिलान्यास कई योजनाओं का किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है