स्वस्थ बच्चे ही करते हैं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण
जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी और निजी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी.
प्रतिनिधि,सीवान. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. 16 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी और निजी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी. .इसी अवसर पर बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय की 9 से 14 वर्ष की 86 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) का टीका लगाया गया. जिलाधिकारी ने पांच बालिकाओं को अपने समक्ष टीका लगवाकर इस पहल को प्रोत्साहित किया. जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत 20 लाख 78 हजार 969 बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जो बच्चे इस दिन दवा लेने से छूट जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर को मॉप अप राउंड में दवा दी जाएगी. कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस न केवल बच्चों के स्वास्थ्य को मजबूत करने का माध्यम है, बल्कि यह हमारे समाज की समग्र विकास की नींव रखता है. एलबेंडाजोल दवा के माध्यम से हम कृमि संक्रमण से मुक्ति पा सकते हैं, और एचपीवी टीकाकरण से बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से बचाया जा सकता है. मैं सभी अभिभावकों से अपील करता हूं कि वे अपने बच्चों को इस अभियान में शामिल करें, क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं.सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया, एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने में प्रभावी है, और यह पूरी तरह सुरक्षित है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा, एचपीवी टीकाकरण बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने का एक मजबूत कदम है. हमारा लक्ष्य जिले की सभी पात्र बालिकाओं को यह टीका उपलब्ध कराना है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह,जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य नसीम अहमद,यूनिसेफ के कामरान खान,अशोक कुमार शर्मा,मनोज कुमार यादव आदि उपस्थित थे. एचपीवी टीकाकरण स्कूलों में कराने की मांग दरौंदा.महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने हेतु बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत राज्य के 9 से 14 आयु वर्ग की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण किया जा रहा है. उक्त आयु वर्ग की बालिकाएं राज्य के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, जिनको टीकारण कराना है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सौरभ सुमन ने बताया कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने टीकारण अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिख कर अभियान में सहयोग करने हेतु मदद मांगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
