कुख्यात लाली यादव की गोली मारकर हत्या
चैनपुर थाना के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर कुख्यात दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या कर दी. लाली यादव पर सीवान व सारण जिले में दो दर्जन से अधिक हत्या, अपहरण व लूट समेत संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
प्रतिनिधि, सीवान . चैनपुर थाना के समीप सोमवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर कुख्यात दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या कर दी. लाली यादव पर सीवान व सारण जिले में दो दर्जन से अधिक हत्या, अपहरण व लूट समेत संगीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज है. थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन कर हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग की. संबंध में बताया जाता है कि चैनपुर निवासी लाली यादव चैनपुर बाजार से पैदल ही अपने घर जा रहा था. इस बीच शाम सात बजे दो बाइकों से आये चार बदमाशों ने घर से आधा किलोमीटर पहले पचमंदिर मोड़ के समीप उसे घेर लिया. लाली बदमाशों के मंसूबों को समझ पाता उसके पहले ही ताबड़तोड़ तीन फायर झाेंक दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लाली को गोली मारने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए सीवान की तरफ फरार हो गये. उधर गोली लगने के बाद लाली अचेत होकर मौके पर गिर गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि वारदात के बाद हत्यारों के तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
