विकास का कीर्तिमान स्थापित कर रही नीतीश सरकार : मंत्री
सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डाक्टर अशोक चौधरी ने गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 217 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.
प्रतिनिधि,गोरेयाकोठी. सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित नारायण महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री डाक्टर अशोक चौधरी ने गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के 217 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 70 पथ स्वीकृति दी गयी है.जिसकी लंबाई 119.545 किलोमीटर एवं कुल प्राक्कलित राशि 103.993 करोड़ रूपये है. इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2025-26 में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 26 सड़कें की स्वीकृति मिली है.जिसकी कुल लंबाई-31.805 किलोमीटर एवं कुल लागत 27.208 करोड़ रूपये की है.वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत कुल 12 पुलों की स्वीकृति दी गई है.जिसकी कुल लागत 44.199 करोड़ रूपये है.इसी प्रकार इस वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष) के अन्तर्गत इस क्षेत्र में कुल 21 सड़कों कुल लम्बाई 36.188 किलोमीटर है और कुल लागत लगभग 42.395 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री डाक्टर अशोक कुमार चौधरी, विधायक देवेशकांत सिंह, राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविन्द कुमार उर्फ छोटू सिंह, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने किया. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने कहा कि सूबे की सरकार विकास के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य या सड़क निर्माण के क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है. उन्होंने कहा कि अब एनडीए सरकार सड़कों का ऐसा जाल बिछा रही है कि लोगों को बरसात के दिनों में भी कोई परेशानी नहीं हो. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र सहित पूरे जिले में आधारभूत संरचना मजबूत हो रही है. इससे गांव के आम लोग, किसान, विद्यार्थी, व्यापारी और मरीज सभी कम दूरी व कम समय में जिला मुख्यालय, अस्पताल, कॉलेज, बाजार एवं धार्मिक स्थलों तक पहुँच पा रहे हैं.मुझे गर्व है कि ग्रामीण कार्य विभाग, जिला प्रशासन और हमारे जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से यह सपना साकार हो रहा है. यह केवल सड़क निर्माण का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सरकार की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो हर वर्ग विशेषकर दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित है. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गांव-गांव तक सड़कें पहुंच रही हैं, पुल बन रहे हैं और जनता को वास्तविक सुविधाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो बिभाग का मात्र 24 सौ करोड़ रुपये का बजट था और आज 30 लाख 18 हजार करोड़ रुपये का बजट हो चुका है. 20 वर्ष पहले अभिभावक अपनी बेटियों को विद्यालय में पढ़ने जाने से रोका करते थे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि लोग बेटियों को खुद विद्यालय भेजते हैं. बच्चों को पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पोशाक योजना शुरू की गयी. फिर सभी उच्च विद्यालयों में बेटियों को साइकिल उपलब्ध करायी गयी. विधायक देवेशकांत सिंह ने कहा कि गठबंधन की सरकार केंद्र व राज्य में एक साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है, जिससे बिहार में भी तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने मंत्री से अपने विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों व पुल पुलिया के निर्माण की मांग रखी. उन्होंने कहा कि यहां की जनता की यह चिर परिचित मांग है. मौके पर मुख्य अभियंता जय किशोर ठाकुर, अधीक्षण अभियंता राम विनय सिंह, कार्यपालक अभियंता मन्नजय कुमार, तेज प्रताप, शशि भूषण कुमार, सहायक अभियंता समीर कुमार श्रीवास्तव, मिहिर कुमार, कनीय अभियंता बैकुंठ नाथ चतुर्वेदी, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, इमरान अंसारी, ब्रिटेन सिंह, छोटू सिंह,अजय सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, संजय पांडेय, निकेश चंद्र तिवारी, आमोद प्रियर्दशी, मनोज सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
