मलमलिया हत्याकांड के नौ आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर
थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड को बारह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नामजद 20 आरोपितों में से केवल आठ की गिरफ्तारी हो सकी और तीन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. शेष नौ आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड को बारह दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक नामजद 20 आरोपितों में से केवल आठ की गिरफ्तारी हो सकी और तीन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. शेष नौ आरोपित अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस प्रकार से दिनदहाड़े तीन लोगों की हत्या हुई और उसके बाद भी अधिकतर आरोपित फरार हैं. लोगों का यह भी कहना है कि अगर पुलिस सख्ती से काम करती तो अब तक सभी गिरफ्तार हो चुके होते. पीड़ित परिवार ने भी नाराजगी जताते हुए कहा है कि उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन आज तक नौ आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. हर रात हमें डर के साये में गुजारनी पड़ती है. मामले में जांच कर रहे राजेश कुमार सोनी का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी चल रही है और तकनीकी मदद भी ली जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि घटना के बाद से मलमलिया क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी. अब धीेरे धीेरे सामान्य होता दिख रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
