एनआइए ने बसंतनगर में की छापेमारी
एनआइए ने मंगलवार की सुबह दुश्मन देश से संदिग्ध गतिविधि के आरोपित व एमएच नगर थाने बसंत नगर स्थित आरिफ हुसैन के घर की घंटों सघन छापेमारी की.अहले सुबह पांच बजे एनआईए ने करीब चार दर्जन विशेष पुलिस बल के साथ आरिफ के घर को चारों तरफ से घेर लिया.घर की बारिकी से लगातार पांच घंटे तक छापेमारी की.
प्रतिनिधि, सीवान एनआइए ने मंगलवार की सुबह दुश्मन देश से संदिग्ध गतिविधि के आरोपित व एमएच नगर थाने बसंत नगर स्थित आरिफ हुसैन के घर की घंटों सघन छापेमारी की.अहले सुबह पांच बजे एनआईए ने करीब चार दर्जन विशेष पुलिस बल के साथ आरिफ के घर को चारों तरफ से घेर लिया.घर की बारिकी से लगातार पांच घंटे तक छापेमारी की. अहले सुबह लोगों ने बसंत नगर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस की टीम को आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार आरिफ के संदिग्ध गतिविधि पर एनआइए की टीम ने घर की घंटों तलाशी ली. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि एनआइए द्वारा छापेमारी की सूचना नहीं है.आरिफ हुसैन का पूरा परिवार पंजाब में रहता है.गांव पर चाचा, चाची रहते हैं.आरिफ भी गांव आकर रहता है. गौरतलब हो कि 28 अगस्त को एनआईए की टीम ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आरिफ हुसैन को दुश्मन देशों से कथित तौर पर संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था. जबकि आरिफ हुसैन हाल ही में अपने पैतृक गांव बसंत नगर आया था और कुछ दिन रुकने के बाद वह दोबारा दिल्ली लौट गया था. इसी दौरान उसकी गतिविधियों पर एनआइए की नजर बनी हुई थी.जहां एनआइए को इनपुट मिला था कि आरिफ कुछ विदेशी खुफिया एजेंसियों, विशेषकर पाकिस्तान और बांग्लादेश, के संपर्क में है. संदेह यह भी है कि वह पहले नेपाल गया था, और वहीं से उसका इन एजेंसियों से संपर्क में आया था. स्थानीय लोगों के अनुसार,आरिफ हुसैन एक सामान्य ग्रामीण युवक की तरह जीवन जी रहा था, लेकिन हाल के कुछ वर्षों में उसकी गतिविधियां संदेहास्पद हो गई थीं. वह लंबे समय तक विदेशों में रहने लगा था और कई बार नेपाल सहित अन्य देशों की यात्राएं की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
