Siwan News : कोहरे से ट्रेन सेवाएं अस्त-व्यस्त, 16 घंटे लेट चल रही है नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल

घने कोहरे ने रेल यात्रा को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीवान से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनें दो से 17 घंटे तक लेट चल रही हैं.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 23, 2025 10:00 PM

सीवान. उत्तर भारत में छाये घने कोहरे ने रेल यात्रा को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सीवान से गुजरने वाली कई अहम ट्रेनें दो से 17 घंटे तक लेट चल रही हैं. कम विजिबिलिटी के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है, जिससे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं के बीच महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं. कई यात्री अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ट्रेनों की गति नियंत्रित की जा रही है. फॉग सेफ्टी डिवाइस की मदद से ट्रेन परिचालन जारी है, लेकिन घना कोहरा यात्रियों और स्टाफ दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है. पूछताछ काउंटर पर सही जानकारी न मिलने से यात्रियों का गुस्सा भी बढ़ गया है. उत्तर भारत के कई मार्गों पर ट्रेनें 5-10 घंटे लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनें कैंसिल भी की गयी हैं. अधिकारियों का कहना है कि मौसम सुधरने तक स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास जारी रहेंगे. यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की जा रही है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है.

डीआरएम ने किया रेल परिचालन व यात्रियों की सुविधा का निरीक्षण

सीवान. ठंड और कोहरे के मौसम में रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने मंगलवार को गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम सीवान जंक्शन पहुंचे और लगभग 10 मिनट तक स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों से बातचीत कर प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण और उपलब्ध यात्री सुविधाओं की गहन समीक्षा की. डीआरएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यात्रियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से संचालित रहें. निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम शैलेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय विनीत कुमार, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल विद्युत इंजीनियर दीपक यादव, सहायक मंडल इंजीनियर छपरा एके राय, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे.

सीवान होकर चलने वाली छह सवारी ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द

सीवान. रेलवे प्रशासन ने परिचालन कारणों से सीवान होकर चलने वाली कई सवारी गाड़ियों को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है. इससे यात्रियों को आगामी दिनों में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी 26 दिसंबर से पहली फरवरी तक निरस्त रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 55122 सीवान-समस्तीपुर और गाड़ी संख्या 55121 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी 26 दिसंबर से पहली फरवरी तक निरस्त रहेंगी. गाड़ी संख्या 55056 गोरखपुर-छपरा और 55055 छपरा–गोरखपुर सवारी गाड़ी 25 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द की गयी हैं. यात्री यात्रा योजना बनाते समय इन निरस्त गाड़ियों की जानकारी रखें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से समझदारी और सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है