siwan news : एनसीसी कैडेट्स ने पढ़ा जीवन में एकता व अनुशासन का पाठ
siwan news : वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में सात बिहार बटालियन एनसीसी छपरा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे से व्यायाम व शारीरिक अभ्यास से शुरू हुआ
सीवान. वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में सात बिहार बटालियन एनसीसी छपरा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण दूसरे दिन गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे से व्यायाम व शारीरिक अभ्यास से शुरू हुआ. सात बिहार बटालियन एनसीसी छपरा के समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडर कर्नल एसके पांडेय, एसएम सूबेदार मेजर युवराज गुरुंग, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार जीपी रागी, हवलदार गौतम कुमार, नायक सूबेदार शशिकांत ने एनसीसी कैडेट्स को समता, एकता व अनुशासन का पाठ पढ़ाया. इधर, बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए मेजर प्रो डॉ कैलाशपति गोस्वामी ने एनसीसी के स्थापना व उसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि छात्रों के जीवन में एकता व अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है. एनसीसी की स्थापना 1948 में हुई थी. इसका उद्देश्य कैडेट्स को जीवन जीने की एक शैली के साथ-साथ देश भक्ति व एक अच्छा नागरिक बनाने का है. वहीं, सांयकालीन सत्र में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं. इस दौरान रस्साकस्सी, रिले दौड़ व कुर्सी गेम में कैडेट्स भाग लिये. सफल संचालन के लिए एनसीसी अधिकारी उपदेश कुमार छपरा, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज के डॉ नाजिम, धर्मेंद्र कुमार व राघवजी राय उपस्थित थे. वीएम हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह की देखरेख में एनसीसी सीएटीसी-7 कैंप का सफल संचालन हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
