राष्ट्रीय लोक अदालत आज, 13 न्यायिक बेंच गठित
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा पदाधिकार के निर्देश पर 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में सभी विषयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के द्वारा मामलों के निष्पादन के लिए तेरह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है.
सीवान. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा पदाधिकार के निर्देश पर 13 दिसंबर को सिविल कोर्ट परिसर में सभी विषयों पर आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह के द्वारा मामलों के निष्पादन के लिए तेरह न्यायिक बेंच का गठन किया गया है. सुलह एवं समझौता के आधार पर मामलों का किया जाएगा निष्पादन. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन स्थानीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश करेंगे.बेंच संख्या- एक पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार व अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह मामलों का निष्पादन करेंगे. वहीं बेंच संख्या दो पर पंचम अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश उमाशंकर व अधिवक्ता संगीता सिंह, वही बेंच संख्या तीन पर चतुर्थ अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश मोनीषा सिंह व अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, वही बेंच संख्या चार पर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी संजीव कुमार पांडेय व अधिवक्ता अनिल तिवारी, वही बेंच संख्या पांच पर एसीजेएम-दो अभिषेक कुमार व अधिवक्ता अमित कुमार सिंह, वही बेंच संख्या छह पर एसीजेएम तीन मनोज कुमार व अधिवक्ता गणेश राम, वही बेंच संख्या सात पर एसीजेएम आठ अमन पपनई, व अधिवक्ता राजकुमारी देवी,वही बेंच संख्या आठ पर एसीजेएम पांच रवि कुमार व अधिवक्ता उत्तम कुमार सिंह, वही बेंच संख्या नौ पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह व अधिवक्ता म• कलीमुल्लाह, वही बेच संख्या दस पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी अजय कुमार मिश्रा व अधिवक्ता ईश्वर चंद महाराज, वहीं बेंच संख्या ग्यारह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी अजेंद्र कुमार व अधिवक्ता प्रमोद रंजन गिरि, वहीं बेंच संख्या बारह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी शुभम कुमार व अधिवक्ता हाकिम गिरि ,वही बेंच संख्या तेरह पर प्रथम श्रेणी न्यायिक पदाधिकारी कुमारी सौम्या व अधिवक्ता अनिल मणि त्रिपाठी मामलों का निष्पादन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
