चाकूबाजी कांड का नामजद गिरफ्तार

शुक्रवार की देर रात को थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के शांति मोड़ पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने घायल आकाश कुमार के बड़े भाई सुरेश कुमार के आवेदन पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.साथ ही, पुलिस ने महम्मदपुर नामजद एक अभियुक्त को शनिवार की रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.

By DEEPAK MISHRA | August 17, 2025 10:18 PM

बड़हरिया. शुक्रवार की देर रात को थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के शांति मोड़ पर हुई चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने घायल आकाश कुमार के बड़े भाई सुरेश कुमार के आवेदन पर पांच युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.साथ ही, पुलिस ने महम्मदपुर नामजद एक अभियुक्त को शनिवार की रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. एएसआइ अशोक कुमार गहलोत ने शनिवार की रात में पुलिस बल के साथ छापेमारी कर महमूदपुर के ओसिहर पांडेय के पुत्र व चाकूबाजी कांड के नामजद अभियुक्त विक्की कुमार पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसे रविवार को जेल भेज दिया. विदित हो कि शुक्रवार की रात में सुहावनहाता के मड़ई साह उर्फ ध्रुप साह के पुत्र आकाश कुमार को शुक्रवार की देर रात में मुहम्मदपुर के चार-पांच युवकों ने मामूली विवाद में महम्मदपुर शान्ति मोड़ के पास चाकूओं से गोदकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था. युवकों ने आकाश कुमार के पेट में चाकू से कई बार प्रहार किया था. जिसका इलाज गोरखपुर में चल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि चाकूबाजी की घटना में संलिप्त एक नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई. अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. नामजद अभियुक्त घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है