जलजमाव पर नगर पंचायत ने साधी चुप्पी
बसंतपुर नगर पंचायत के महाराजगंज रोड में बारिश के पानी से सड़क पर लगातार जलजमाव होने से सड़क झील में तब्दील हो गई है. सड़क पर लगा लगभग तीन फुट पानी को पार करते हुए वाहन, बाइक, साइकिल सवार समेत पैदल जाने वाले राहगीरों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर नगर पंचायत के महाराजगंज रोड में बारिश के पानी से सड़क पर लगातार जलजमाव होने से सड़क झील में तब्दील हो गई है. सड़क पर लगा लगभग तीन फुट पानी को पार करते हुए वाहन, बाइक, साइकिल सवार समेत पैदल जाने वाले राहगीरों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क से दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बसंतपुर नगर पंचायत जलनिकासी को ले कर चुप्पी साधे हुए है और कोई ठोस कदम उठा कर जल जमाव की समस्या को दूर करने के सार्थक प्रयास में नहीं लगा है. पिछले दिनों प्रभात खबर में महाराजगंज रोड में हुए जल जमाव की खबर प्रकाशित होने पर सक्शन पाइप व टैंकर के माध्यम से पानी निकाला गया. जो नाकाफी साबित होता दिख रहा है. शुक्रवार को दोपहर में साइकिल से जा रहा छात्र सड़क पर लगे पानी में गिर गया. जिससे उसकी पोशाक व बैग भींग गया. महाराजगंज रोड पर लगे जल जमाव से इस मार्ग के दोनों किनारे अवस्थित दुकानदारों के पास ग्राहक तक नहीं पहुंच रहे है. ऐसे में दुकानदारों के साथ सबसे अधिक परेशान छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक महाराजगंज रोड को जल जमाव से मुक्त करने की मांग कर रहे है. यह मार्ग बसंतपुर नगर पंचायत को महाराजगंज अनुमंडल से जोड़ता है. इस मार्ग से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांव के लोग अपनी दिनचर्या के सामान को खरीदने बसंतपुर बाजार आते भी है. ऐसे में इस मार्ग से गुजरना उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है. इओ मो. कामरान ने बताया कि शनिवार को वैकल्पिक व्यवस्था से हुए जल जमाव को हटाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
