रेलमंत्री से मिलीं सांसद ,अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग
सीवान की सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंगलवार को मिलकर सीवान और अन्य महत्वपूर्ण शहरों के बीच नई ट्रेनों के परिचालन की मांग की है.सांसद ने सीवान-नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया.
प्रतिनिधि सीवान. सीवान की सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंगलवार को मिलकर सीवान और अन्य महत्वपूर्ण शहरों के बीच नई ट्रेनों के परिचालन की मांग की है.सांसद ने सीवान-नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने का अनुरोध किया. रेलमंत्री को दिये पत्र में सांसद ने कहा कि सीवान और आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदिन हजारों यात्री पटना, वाराणसी और दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन मौजूदा रेल कनेक्टिविटी उनकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रही. अमृत भारत एक्सप्रेस आम जनता के लिए किफायती और सुलभ यात्रा सुनिश्चित करेगी. मैरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव कि की मांग सांसद विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने मंगलवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मैरवा स्टेशन पर कोरोना काल से अवध-असम एक्सप्रेस,छपरा-मथुरा एवं लखनऊ-बरौनी ट्रेन का ठहराव करने का अनुरोध किया.उन्होंने रेल मंत्री को पत्र देकर कहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गोरखपुर-छपरा रेलखंड पर स्थित मैरवा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों गांवों के लोग यात्रा करते हैं. यह स्टेशन क्षेत्रीय लोगों के लिए आवागमन का प्रमुख केंद्र है, जो बिहार के सिवान जिले और उत्तर प्रदेश के निकटवर्ती क्षेत्रों को जोड़ता है.हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान मैरवा रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव निरस्त कर दिया गया था. तब से अब तक इन ट्रेनों का ठहराव बहाल नहीं हुआ है, जिसके कारण स्थानीय यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को वैकल्पिक स्टेशनों जैसे भटनी या सीवान तक यात्रा करनी पड़ती है, सांसद ने रेल मंत्री से मैरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 15203/15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस, 15909/15910 अवध असम एक्सप्रेस एवं 15109/15110 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
