Siwan News : सांसद ने महाराजगंज में रेलवे रैक प्वाइंट के निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश
सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में बनने वाले रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया. सांसद ने एसएसइ उपेंद्र सिंह से रैक प्वाइंट, नये स्टेशन भवन, एप्रोच सड़क, एफओबी के निर्माण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.
महाराजगंज. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन परिसर में बनने वाले रैक प्वाइंट का निरीक्षण किया. सांसद ने एसएसइ उपेंद्र सिंह से रैक प्वाइंट, नये स्टेशन भवन, एप्रोच सड़क, एफओबी के निर्माण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. सांसद ने विभागीय पदाधिकारी व संबंधित संवेदक को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता व रफ्तार से समझौता नहीं होगा. सांसद ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कार्य को गति देते हुए गुणवत्ता का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि 28 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे रैक पॉइंट का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसके लिए कई मशीनें लगायी गयी हैं. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट 700 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा. रैक प्वाइंट के साथ साथ रेलवे स्टेशन परिसर में सड़क निर्माण, अत्याधुनिक स्टेशन भवन का निर्माण व फुट ओवर ब्रिज के साथ सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण कार्य चालू करवा दिया गया है. मौके पर भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजपा नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह, जिला महामंत्री अवधेश पांडेय, संजय सिंह राजपूत, कमलेश पांडेय, डॉ त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, राहुल सिंह, शालू यादव, शक्ति शरण प्रसाद व मनीष सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
