Siwan News : 23 करोड़ की योजनाओं का सदर विधायक ने किया शिलान्यास

सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 23 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 18, 2025 8:34 PM

सीवान. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 23 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें दाहा नदी पर पकड़ी नबीगंज से जिगना, मकरियार से मांझा और टड़वा से बरईया टोला के बीच पुल निर्माण शामिल हैं. इसके अलावा धनौती से मुजाहिदपुर तक पीसीसी सड़क निर्माण का भी भूमि पूजन हुआ. विधायक ने कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरे किये जायेंगे और शीघ्र ही इनका लोकार्पण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीवान के सर्वांगीण विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. इस अवसर पर रियासत नवाज खान, चंद्रमा राम, अमरकांत यादव, प्रेम प्रकाश यादव, इंजीनियर रमेश यादव, ईश्वरी चौधरी, फूलमान अंसारी, राजीव रंजन यादव, बृजेश कुशवाहा सहित कई जनप्रतिनिधि और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है