विधायक ने किया संपर्क पथ का उद्घाटन
प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति द्वारा निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बच्चा पांडे ने किया. इस अवसर पर विद्यालय भवन के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बगिंद्रनाथ पाठक ने की.
प्रतिनिधि,पचरुखी. प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति द्वारा निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक बच्चा पांडे ने किया. इस अवसर पर विद्यालय भवन के सभागार में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बगिंद्रनाथ पाठक ने की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवकीनंदन ओझा ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया.अपने स्वागत भाषण में प्रधानाध्यापक ने विधायक बच्चा पांडे के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय की प्रगति में उनका योगदान अविस्मरणीय है.सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि पहले हल्की बारिश में भी विद्यालय पहुंचना कठिन हो जाता था. इस संपर्क मार्ग के निर्माण से अब छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बहुत राहत मिलेगी और पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आएगी. कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन कुमार सिंह ने किया. विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. वहीं, संगीत शिक्षिका अर्चना कुमारी के निर्देशन में तैयार भजन ने भी सभी उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया.मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष मनन प्रसाद सिंह, शशि त्रिपाठी, गजाला परवीन, अनिल श्रीवास्तव, केशव सिंह, सुधीर सिंह, जयप्रकाश यादव, अवधेश कुमार राम, मुकेश कुमार बैठा, शिवकुमार प्रसाद, अनिल कुमार, विकास कुमार, सुशांत कुमार प्रसाद, कुसुम कुमारी देवी, शगुफ्ता खातून, प्रीति राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
