बदमाशों ने युवक को मारी गोली
बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुरा गांव में बरात से लौट रहे युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में युवक के पैर में गोली लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल बसंतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है
प्रतिनिधि,सीवान.बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुरा गांव में बरात से लौट रहे युवक को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में युवक के पैर में गोली लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को तत्काल बसंतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.घटना कोड़र गांव निवासी देवलाल साह के 17 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के साथ हुई है. जानकारी के अनुसार संदीप मुरा गांव के रामलखन महतो के घर आयोजित बरात में शामिल होने गया था. रात में जब वह समारोह से वापस लौट रहा था, तभी मुरा गांव के पास नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोककर मोबाइल छीनने की कोशिश की.संदीप द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिससे गोली उसके पैर में जा लगी.घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. घायल युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर ले जाया गया.पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
