पुल व अस्पताल निर्माण में गड़बड़ी पर मंत्री सख्त
. जिला परिषद सभागार में शनिवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले की प्रभारी मंत्री सह समिति की अध्यक्ष रेणु देवी ने की. बैठक की शुरुआत में ही सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भगवानपुर हाट में पुल निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया.
प्रतिनिधि, सीवान. जिला परिषद सभागार में शनिवार को जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जिले की प्रभारी मंत्री सह समिति की अध्यक्ष रेणु देवी ने की. बैठक की शुरुआत में ही सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भगवानपुर हाट में पुल निर्माण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह ने फतेहपुर उभही में पुल निर्माण में अनियमितता की बात कही. दोनों नेताओं ने कहा कि नियम विरुद्ध सफेद गिट्टी का प्रयोग संवेदक द्वारा निर्माण में किया जा रहा है. लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने भी सदर अस्पताल में निर्माणाधीन बिल्डिंग में सफेद गिट्टी के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई. प्रभारी मंत्री ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश उप विकास आयुक्त को दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बीस सूत्री सदस्य लालबाबू कुशवाहा ने हुसैनगंज में शौचालय निर्माण में घटिया ईंटों के इस्तेमाल की शिकायत की और अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया. दरौली विधायक सत्यदेव राम ने बताया कि सीओ द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से उनकी योजनाएं रुकी पड़ी है. बैठक के दौरान मंत्री ने सरकार के 20 सूत्री कार्यक्रम के तहत संचालित पंचायती राज, डीआरडीए, पुलिस विभाग, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल-जीवन-हरियाली, आवास, पेयजल, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों तथा योजनाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, नगर परिषद के सभापति सेंपी देवी, जदयू जिला अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पांडे, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार मौजूद रहे. सड़कों की बदहाली पर जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में गोरेयाकोठी और भगवानपुरहाट क्षेत्र की सड़क संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं. गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह ने बताया कि नलकूप विभाग द्वारा बनाये गये नाले को तोड़कर गोरेयाकोठी में सड़क बना दी गई है. इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विधायक ने यह भी कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई कई सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही है. जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि गोरेयाकोठी के जगदीशपुर से फखरुद्दीनपुर जाने वाली सड़क का टेंडर हो चुका है. लेकिन संवेदक अब तक काम शुरू नहीं कर रहा है. बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही है. विधायक ने आरोप लगाया कि ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारी कभी फील्ड में नहीं जाते. संवेदक अपनी मनमर्जी से काम करता है और अधिकारी कागज पर बिना जांच के ही साइन कर देते हैं. महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने भी भगवानपुर हाट प्रखंड के खेढ़वा गांव में लगने वाले प्रसिद्ध मेले की ओर जाने वाली सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई और उसका शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की. स्मैक की बिक्री व थानेदार की कार्यशैली पर जताई चिंता- बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपराध और सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर मुद्दे उठाए. दरौली विधायक सत्यदेव राम ने बताया कि असांव थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर खुलेआम स्मैक बेचा जा रहा है. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. नगर परिषद के पूर्व उपसभापति बबलू शाह ने भी कहा कि शहर के ललित बस स्टैंड के आसपास कई जगहों पर नशे की बिक्री हो रही है और प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. इस पर प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि एक उड़नदस्ता टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए. एसपी ने कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की गई है और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दरौली विधायक ने एक और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आंदर थाने में एक बलात्कारी आरोपित को चौकी और बिछावन जैसी सुविधाएं दी जा रही है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए थानाध्यक्ष के तबादले की मांग की. जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा ने मैरवा में हुए खुशी हत्याकांड के बाद पीड़ित परिवार को मिल रही धमकियों पर चिंता जताई और उन्हें सुरक्षा देने की मांग रखी. एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव और समिति सदस्य निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि मैरवा और तरवारा बाजार में जाम की समस्या लगातार बनी हुई है. जिस पर पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाना चाहिए. सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, चारों ओर गंदगी फैली है सीवान. बीस सूत्री की बैठक में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष महादेव पासवान ने शहर की बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में एनजीओ के हवाले सफाई का काम है, लेकिन ये सिर्फ दिखावे के लिए काम करते हैं.पूरे शहर में गंदगी का अंबार है.नालियां जाम हैं और गलियों में बदबू फैल रही है.उन्होंने आरोप लगाया कि एनजीओ सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है और नगर परिषद के पैसे की बंदरबांट हो रही है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को खुद साफ-सफाई की निगरानी करनी चाहिए और एजेंसी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं.उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
