करेंट लगने से अधेड़ महिला की मौत
थाना क्षेत्र के नवलपुर पूरब टोला गांव में करेंट की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी.बताया जाता है कि शनिवार को नवलपुर गांव की 55 वर्षीया सुगा देवी अपने बथान में अकेली सोयी हुई थी व बेड के पास स्टैंड फैन लगा रखा था.अचानक स्टैंड फैन उसके शरीर पर गिर पड़ा व वह करेंट कि चपेट में आ गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के नवलपुर पूरब टोला गांव में करेंट की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गयी.बताया जाता है कि शनिवार को नवलपुर गांव की 55 वर्षीया सुगा देवी अपने बथान में अकेली सोयी हुई थी व बेड के पास स्टैंड फैन लगा रखा था.अचानक स्टैंड फैन उसके शरीर पर गिर पड़ा व वह करेंट कि चपेट में आ गयी.जिससे उसकी मौत हो गयी. राहगीरों ने उसे छटपटाते हुए देखा तो घर वालों को सूचित किया.लेकिन तबतक उसकी मौत ह़ो चुकी थी. परिजनों व ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए सीएससी, बड़हरिया में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.विदित हो कि आज से ठीक एक माह पूर्व उनके पति दल्लू यादव की मौत हार्ट अटैक से हो गयी.अभी परिवार उस दु:ख से उभरा भी नहीं था कि करेंट लगने से महिला की मौत हो गई. आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट प्रतिनिधि, हसनपुरा. एम एच नगर थाना के करमासी गांव में आपसी विवाद को ले कर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले में एक पक्ष के मुसाफिर राम की पुत्री मु. कलावती देवी ने जबकि दूसरे पक्ष के ब्रजेश मांझी की पत्नी पूनम देवी ने एक दूसरे को आरोपित किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त है, प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
