siwan news : बाइक की टक्कर से अधेड़ राहगीर की मौत, चालक जख्मी

siwan news : मृतक व जख्मी दोनों छपरा के हैं रहनेवाले

By SHAILESH KUMAR | July 31, 2025 10:00 PM

सिसवन. थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर चटया गांव के समीप बुधवार की देर रात घर लौट रहे अधेड़ को बाइक ने टक्कर मार दी. घटना में अधेड़ और बाइक सवार दोनों घायल हो गये. लहूलुहान स्थिति में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सिसवन के रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां अधेड़ की मौत हो गयी. जबकि घायल बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सीवान रेफर कर दिया. मृतक की पहचान छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव निवासी भरत चौधरी के रूप में हुई है. वहीं घायल भी छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के खजूहटी के टोला कृष्णा नगर डेरापर गांव निवासी रामदेव यादव का पुत्र अंकित यादव है. बताया गया कि भरत चौधरी चटया गांव से वापस अपने घर जई छपरा जा रहे थे, तभी पीछे से एक बाइक सवार ने धक्का मार दिया. इधर मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताया गया कि मृतक हलवाई का काम करता था. मृतक के छह पुत्र और दो पुत्रियां हैं. हादसे के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है