नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
हसनपुरा. एमएच नगर थाना के धनौती हाता निवासी 50 वर्षीय दिलीप राम की दहा नदी में डुबने से मौत हो गयी.शनिवार की सुबह शव बरामद किया गया. गुरुवार की शाम नदी में तैरकर बसंत नगर बाजार करने गए थे. तभी गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गयी.जहां तकरीबन 40 घंटे बाद शनिवार की सुबह शव बरामद हुआ.
प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के धनौती हाता निवासी 50 वर्षीय दिलीप राम की दहा नदी में डुबने से मौत हो गयी.शनिवार की सुबह शव बरामद किया गया. गुरुवार की शाम नदी में तैरकर बसंत नगर बाजार करने गए थे. तभी गहरे पानी में जाने से डूब कर मौत हो गयी.जहां तकरीबन 40 घंटे बाद शनिवार की सुबह शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने धनौती हाता स्थित धोबी घाट के किनारे शव को देखा.तभी परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.अधिक देर तक शव पानी में रहने के कारण पहचाने में भी परेशानी हो रही थी.तभी हांथ पर लिखे गोदना से लिखे नाम के बाद पहचान सुनिश्चित हुई. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुअनि सोहन मिश्र,सअनि सुधीर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. वहीं शव नदी में मिलने की सूचना मिलते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे.मृतक के तीन पुत्रों में योगेन्द्र राम,विशाल कुमार व विकास कुमार राम है.वहीं अभी योगेन्द्र राम की शादी हुई है.अन्य दो पुत्रों विशाल व विकास अविवाहित है.मृतक मकान पेंटींग का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.परिजनों ने बताया कि गुरुवार की शाम लुंगी व गमछा निकाल पर सिर पर बांध कर बाजार से कुछ खरीदने गए थे.तभी लौटते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी.वहीं शनिवार की दोपहर शव पोस्टमार्टम कराकर पैतृक गांव पहुंचा,जहां गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. घटना के पश्चात मां रामावती देवी सहित तीनों बच्चों का रो रोकर हाल बुरा हो गया था.वहीं इस घटना को ले कर पूरे गांव में शोक की लहर है. लोग नदी पार कर जाते हैं बसंत नगर धनौती हाता सहित अन्य स्थानीय गांव के अधिकतर लोग उसरी हसनपुरा व आंदर बाजार छोड़ कर बाजार करने के लिए नदी पार कर बसंत नगर जाना पसंद करते हैं.आम दिनों में उक्त स्थल पर नाव चलता है. जिससे लोग एक दूसरे गांव तक जाते हैं, इधर नदी में जलकुंभी अत्यधिक होने के कारण नाव चलाने में असुविधा हो रही है.इस परिस्थिति में लोग नदी तैर कर बाजार जाने को विवश हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
