अधेड़ की वाहन के चपेट में आने से मौत

ससुराल जा रहे एक साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मैरवा नगर के शिवपुर मठिया मुहल्ले के 55 वर्षीय मोहन राजभर के रूप में हुई..घटना सोमवार की शाम मैरवा नौतन -मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है.

By DEEPAK MISHRA | September 9, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि,मैरवा. ससुराल जा रहे एक साइकिल सवार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मैरवा नगर के शिवपुर मठिया मुहल्ले के 55 वर्षीय मोहन राजभर के रूप में हुई..घटना सोमवार की शाम मैरवा नौतन -मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है. सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों ने हो हल्ला किया है.इधर चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयीं. मौत की घटना के बाद परिजन अस्पताल का पर्ची बनाने की मांग कर रहे थे. हल्ला हंगामा के बाद चिकित्सक ने पर्ची बनाया तो हल्ला समाप्त हुआ. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को घर लेकर चले गये. परिजनों ने बताया कि मोहन साइकिल से अपने ससुराल कबीरपुर मठिया जा रहे थे.इसी बीच रास्ते मे किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से वह गंभीर रुप से घायल हो गये. स्थानीय लोगो की सूचना पर परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.परिजन मृत व्यक्ति का पर्ची बनाने को लेकर हल्ला किये थे.बिना इलाज के मृत व्यक्ति का पर्ची नही बनता है.उनके समझाने के बाद भी परिजन नही समझ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है