स्कूलों में मेगा टिंकरिंग डे आज, तैयारी पूरी

शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा, रचनात्मकता एवं समस्या समाधान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अटल इनोवेशन मिशन व नीति आयोग द्वारा संयुक्त रुप से 12 अगस्त को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया जाएगा. जिलास्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

By DEEPAK MISHRA | August 11, 2025 8:36 PM

सीवान. शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राओं में जिज्ञासा, रचनात्मकता एवं समस्या समाधान की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं अटल इनोवेशन मिशन व नीति आयोग द्वारा संयुक्त रुप से 12 अगस्त को मेगा टिंकरिंग डे का आयोजन किया जाएगा. जिलास्तर पर इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नीति आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के सभी अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) एवं गैर-एटीएल विद्यालयों के छात्रों को एक मंच पर लाकर नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना है. अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) में छात्र थ्री-डी प्रिंटिंग, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (ओटीएल) जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करना सीखते हैं. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक घंटे की हैंड्स-आन गतिविधि का अवसर मिलेगा, जिसका मकसद जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या समाधान कौशल को बढ़ावा देना है. साथ ही जिले में एटीएल लैब के विस्तार पर भी जोर दिया जाएगा. अधिकारियों को सभी विद्यालयों से अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने, एटीएल और गैर-एटीएल स्कूलों के बीच समन्वय स्थापित करने और कार्यक्रम की सफलता के लिए क्षेत्र का दौरा करने के निर्देश दिया गया है. डीइओ ने बताया कि जिले के सभी सरकारी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय, जहां अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला है, उनको इस आयेाजन में भाग लेने तथा शेष सभी विद्यालय जहां लैब नहीं है, इनको भी इस समारोह में शामिल होने के लिए निर्देश दिया गया है. बताया कि मेगा टिंकरिंग डे के आयोजन के उपरांत शाम पांच बजे तक कांटेस्ट सब्मिशन प्रपत्र को गुगल प्रपत्र लिंक के माध्यम से भरा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है