क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मयंक इलेवन जीता

सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को बाबा हरिराम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक रिंकू पांडे की पत्नी ज्योति पांडे ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. जहां छह मैचों के बीच मयंक इलेवन और लक्ष्मीपुर की टीम फाइनल में पहुंची. जहां रोमांचक मुकाबले में मयंक इलेवन की टीम ने सुपर ओवर में मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया.

By DEEPAK MISHRA | September 8, 2025 9:57 PM

मैरवा. सामाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को बाबा हरिराम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक रिंकू पांडे की पत्नी ज्योति पांडे ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. जहां छह मैचों के बीच मयंक इलेवन और लक्ष्मीपुर की टीम फाइनल में पहुंची. जहां रोमांचक मुकाबले में मयंक इलेवन की टीम ने सुपर ओवर में मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. मुख्या अतिथि ज्योति पांडेय ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लाभ मिलता है. इसके अतिरिक्त, टीम वर्क, नेतृत्व और जवाबदेही जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कौशल विकसित होते हैं. जिससे आत्मविश्वास बढ़ता है और बेहतर इंसान बनने में मदद मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि असांव क्षेत्र में जल्द ही एक खेल का मैदान बनाया जायेगा. जिससे ग्रामीण स्तर के प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में मदद मिलेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह, विकास सिंह, राम मनोहर पाठक, एजाज खान, अभिमन्यु सिंह, रीतेश पांडेय, सचिन दुबे, रतन दुबे, सुशील गुप्ता, प्रमोद सिंह, अनुज दुबे, अश्वनी दुबे, रोहित दुबे, राजा ठाकुर, धर्मेंद्र दुबे, अनुराग दुबे, सत्यम दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है