siwan news : सांस्कृतिक जीवंतता की पहचान है मौनिया बाबा मेला : डीएम

siwan news : मेले की सुरक्षा व्यवस्था सर्वोपरि : एसपी

By SHAILESH KUMAR | August 21, 2025 8:40 PM

महाराजगंज. मुख्यालय के श्री मौनिया बाबा स्थान परिसर में गुरुवार को उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध श्री मौनिया बाबा राजकीय महावीरी झंडा मेले को लेकर डीएम डॉ आदित्य प्रकाश व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शांति समिति के सदस्य के साथ समीक्षा बैठक की. डीएम-एसपी ने बैठक में विधि व्यवस्था से संबंधित कई दिशा निर्देश दिये. डीएम डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मौनिया बाबा मेला सांस्कृतिक जुटान का अनुपम स्थान वर्षों से रहा है. यहां दूर दराज से लाखों लोग मेले का आनंद उठाने आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसे राजकीय मेले का दर्जा देने से इस पारंपरिक मेले की गरिमा में और भी इजाफा हुआ है, जिसके चलते जिले के भव्य मेले की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा का आधार बन चुका है. उन्होंने कहा कि जिले में अगस्त व सितंबर माह में मेले के मौसम में इन दो महीनों में श्री मौनिया बाबा मेला सहित पूरे जिले में छोटे-बड़े आठ सौ मेले लगते हैं. मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सबको पूरे लगन के साथ रहना है. जिन-जिन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति जिस जगह पर हो, वे पूरे मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे. डीएम ने कहा कि जिस जिस जगह से अखाड़े निकलते हैं, वहां बैठक में मिले दिशा-निर्देश को समझाना है. मेला संस्कृति के आदान-प्रदान का प्रतीक है. इसे निभाना हमारा कर्तव्य है. एसपी ने कहा कि मेले के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेंगे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. महिला पुलिस बल, घुड़सवार पुलिस दस्ता की भी तैनाती होगी. डीएम ने कहा कि पूरा प्रशासन दो दिनों तक यहां कैंप करेगी. एसडीओ अनीता सिन्हा ने डीएम को बताया कि खुले नाले की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. छह जगहों पर नियंत्रण कक्ष बना दिया गया है. सीसीटीवी व ड्रोन कमरे लगाये गये हैं. मौके पर नपं की मुख्य पार्षद शारदा देवी, उपमुख्य पार्षद गुड़िया कुमारी, एडीएम प्रमोद राम, डीडीसी मुकेश कुमार, डीसीएलआर अमन आनंद, इओ हरिश्चंद्र, सीओ जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता दिनेश प्रसाद सिंह, मेला प्रबंधन समिति के प्रो डॉ अभय कुमार सिंह, इं अशोक कुमार गुप्ता, प्रो सुबोध कुमार सिंह, बृजकिशोर जायसवाल, नागमणि सिंह, मोहन कुमार पदमाकर, डॉ त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार, सुप्रिया कुमारी, अभय सिंह, बड़े सिंह, हरिशंकर आशीष, आजाद सिंह, गब्बर सिंह व गुड्डू सिंह, सत्येंद्र ठाकुर, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है