लाली यादव की हत्या के विरोध में बंद रहा चैनपुर बाजार

चैनपुर थाना के समीप सोमवार की देर शाम स्थानीय दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मंगलवार को माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण रहा. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने चैनपुर आंबेडकर चौक पर जाम लगा दिया हालाकि प्रमुख लोगों के कहने पर करीब एक घंटे बाद जाम को हटा दिया गया.

By DEEPAK MISHRA | September 9, 2025 9:57 PM

प्रतिनिधि,सिसवन. चैनपुर थाना के समीप सोमवार की देर शाम स्थानीय दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद मंगलवार को माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण रहा. मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने चैनपुर आंबेडकर चौक पर जाम लगा दिया हालाकि प्रमुख लोगों के कहने पर करीब एक घंटे बाद जाम को हटा दिया गया. यातायात पुनः बहाल हो गई. वहीं बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं.चैनपुर में अन्य दिनों की तरह लगने वाली भीड़ मंगलवार को गायब थी.बस जो आ रहे थे,वे अपने काम में ही व्यस्त दिख रहे थे. इधर घटना के बाद लोगों के आक्रोश से सतर्क पुलिस ने मंगलवार की सुबह से ही बाजार के आंबेडकर चौक पर पहरा बैठा दिया.इधर सदर एसडीओ अजय कुमार सिंह, आंदर सर्किल के इंस्पेक्टर अब्दुल माजिद, मिहिर कुमार सहित कई थानों की पुलिस बल के साथ चैनपुर आंबेडकर चौक पर गश्त करते नजर आए. शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम थाना क्षेत्र में सोमवार को हत्याकांड के शिकार हुए लाली यादव का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के सुरक्षा घेरे में उसके घर पहुंचा. शव घर पहुंचते ही चीख पुकार मच गया.आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे.हत्या के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं पत्नी और बेटा-बेटी का रो रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार लाली को दो बेटा और एक बेटी है . पुलिस दिनभर करती रही सीसीटीवी कैमरे चेक लाली यादव की हत्या के इस वारदात के बाद मंगलवार की सुबह से हीं पुलिस की अलग -अलग टीम आरोपियों तक पहुंचने के लिए चैनपुर सीवान मुख्य मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करती रही, हालांकि कैमरे से पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है. विधायकों ने पुलिस पर उठाये सवाल लाली यादव की हत्या की खबर मिलते है घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक व भाकपा माले नेता अमरनाथ यादव, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, मांझी विधायक सत्येंद्र यादव ने घटना पर रोष जताते हुए पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करते हुए हत्या में स्थानीय पुलिस की संलिप्त होने का आरोप लगाया. वही सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने घटना को सुनियोजित बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है. अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि जिला में अपराध की जो स्थिति है उससे कोई सुरक्षित नहीं है. कानून का डर अपराधियों को नहीं है. कभी भी किसी के साथ कोई घटना घटित हो सकती है.इधर लाली यादव की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. वहीं चैनपुर में इस तरह की घटना से व्यवसायी वर्ग में भी भय व दहशत व्याप्त है. घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ले गई सैंपल लाली यादव की हत्या की रात पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून का नमूना, घटनास्थल की जांच, परिजनो से पूछताछ के साथ खून से सने मिट्टी का सैंपल ले गई .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है