प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर मार्च
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में समर्थकों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन मार्च किया.
प्रतिनिधि,रघुनाथपुर. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में समर्थकों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन मार्च किया. यह मार्च सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राजपुर मोड़ से शुरू होकर रघुनाथपुर बाजार होते हुए नवादा मोड़ पर जाकर समाप्त हुआ.प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक शामिल हुए. कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे कृष्णा सिंह ने कहा कि बिहार सरकार को पूर्व सांसद की लंबी उम्र और स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें तत्काल रिहा करना चाहिए. प्रदर्शन में शामिल समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रभुनाथ सिंह की जल्द रिहाई की मांग की. मौके पर महंथ सिंह, मदन सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख बिनोद सिंह, अर्जुन सिंह, केशव सिंह, सुनील सिंह, सतेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे. मारपीट मामले में एएसआइ ने दो लोगों को किया नामजद मैरवा. थाना क्षेत्र के करछुई मोड़ के समीप परिवहन विभाग के अधिकारियों ने आलू लदे चार सौ सात वाहन ओवर लोडिंग होने पर 35 हजार का जुर्माना काटने के मामले में परिवहन पदाधिकारी स्नेहा कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कर्मियों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. परिवहन विभाग के पदाधिकारी स्नेहा कुमारी ने तीन लोगों को आरोपित करते हुए थाना में आवेदन दी थी. उन्होंने बताया की ओवर लोडिंग वाहनों का जांच कर सीवान मुख्यालय जा रही थी. उसी दौरान ब्रेजा गाड़ी से तीन की संख्या में सड़क के बीचों बीच कार रोककर आरोपितों ने मेरे साथ अभद्रता करते हुए कर्मियों के साथ मारपीट किया. इधर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया की आवेदन मिलने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
