प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर मार्च

भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया से रविवार की शाम महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च में शामिल समर्थकों ने अपने हांथ में तख्तियां व बैनर लिए प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को बुलंद किया.

By DEEPAK MISHRA | August 17, 2025 10:31 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. भगवानपुर हाट प्रखंड के मलमलिया से रविवार की शाम महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर एक विशाल पैदल मार्च निकाला गया. पैदल मार्च में शामिल समर्थकों ने अपने हांथ में तख्तियां व बैनर लिए प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को बुलंद किया. पैदल मार्च मलमलिया से निकल कर एनएच 227 ए हो कर मलमलिया नहर पुल, सिपाह मोड़, निबंधन कार्यालय, शांति मोड, ब्लॉक गेट, यात्री शेड, गांधी आश्रम, सब्जी मंडी, बैंक मोड, मछली मंडी पहुंचा. इस दौरान समर्थकों ने जेल का ताला टूटेगा, वीर प्रभुनाथ छूटेगा आदि के नारे लगाते हुए तत्काल रिहाई की मांग की उसके बाद मार्च गांधी आश्रम पहुंचा. जहां पूर्व सांसद के समर्थकों ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह को न्यायिक रूप से तत्काल रिहा किया जाए, क्योंकि उनपर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित है. सरकार व न्यायालय को इस पर विचार कर ठोस निर्णय लेने की जरूरत है. विशाल मार्च के दौरान एहतियात के तौर पर बसंतपुर के सीओ अजमत अली अंसारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एएसआई कुमार कुणाल के अलावे पुलिस बल डटे रहे. मार्च में पूर्व सांसद प्रतिनिधि अनिल सिंह, बीजेपी पूर्वी जिलाध्यक्ष रणजीत प्रसाद, युवा जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन, आनंद सिंह उज्जैन, एजाज अहमद सिद्दीकी, नीरज सिंह, मुख्य पार्षद अमित कुमार, अखिलेश सिंह, बीटेन सिंह, धनंजय सिंह, राजीव सिंह, संजय सिंह, कल्लू सिंह, फैयाज खान, अयूब मियां, बीरेंद्र सिंह, हीरालाल राम, संदेश महतो, वार्ड पार्षद संजय कुमार, विश्वजीत कुमार, लालू कुमार समेत सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है