20 सूत्री की बैठक में कई अधिकारी रहे नदारद
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में सोमवार को बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली, नलजल योजना सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया.
प्रतिनिधि, दरौली. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित इ किसान भवन में सोमवार को बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने की. बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, बिजली, नलजल योजना सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई और कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया. बैठक में आवास योजना में वसूली, पशु चिकित्सा में गड़बड़ी, शिक्षा विभाग के कर्मियों की मनमानी, राशन वितरण में धांधली, पेंशन लाभार्थियों की परेशानी, आंगनबाड़ी सेविका की मनमानी, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सीडीपीओ और सुपरवाइजर की मनमानी, जल नल योजना में धांधली, बिजली कटौती, सभी पंचायतों में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा आवास में नाम जोड़ने को लेकर धन उगाही, राजस्व विभाग में बिचौलियों के माध्यम से धन उगाही समेत तमाम गड़बड़ियों और सामाजिक विकास का मुद्दा उठाया गया. बैठक में प्रखंड प्रमुख शांति देवी, बीडीओ दीप्ति शिखा, सीओ विद्या भूषण भारती, एसआई अमितोष कुमार, बृजेश गोंड, राम लक्षण भगत, दीनानाथ यादव, मनोज दुबे, नियाज़ खान, अजय सिंह समेत सभी 20 सूत्री समिति सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक में आधा दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद नहीं थे. जिससे बैठक में मौजूद लोगो ने इन पर कार्रवाई करने की मांग किया. बैठक में बीइओ, आपूर्ति विभाग, एसडीओ नहर, एडीओ फ्लड समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे. बीडीओ दीप्ति शिखा ने बताया कि बैठक की सूचना सभी को दी गयी थी. बैठक में जो भी प्रस्ताव आया है. उस पर काम किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
