सांसद और विधायक से रंगदारी मांगने वाला चेन्नई से गिरफ्तार
सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार की हैं. तीन दिसंबर की रात्रि 10:38 बजे एवं 10:40 बजे युवक ने फोन कर सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था
प्रतिनिधि, सीवान. सांसद विजय लक्ष्मी देवी और बड़हरिया विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने चेन्नई से गिरफ्तार की हैं. तीन दिसंबर की रात्रि 10:38 बजे एवं 10:40 बजे युवक ने फोन कर सांसद विजयलक्ष्मी देवी से 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था .जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि बिशनपुर बाजार निवासी मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने मैरवा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था.वही बड़हरिया के विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल से भी 10 लाख रुपये के रंगदारी मांगी गई थी . दोनों प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और पुलिस धमकी देने वाला आरोपी को ढूंढने लगी. जहां एसपी के निर्देश पर टीम गठित कर टीम चेन्नई पहुंची और टावर लोकेशन के आधार पर धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया . गिरफ्तार आरोपित आंदर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं.मामले में एसपी विक्रम सिहांग ने बताया कि सांसद और विधायक को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. टीम जल्द ही युवक को सीवान लेकर पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
