युवक से मारपीट कर चेन छीनी
नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के समीप मेला देखने आए युवक को मारपीट कर गंभीररूप से घायल कर दिया गया और चेन सहित अन्य सामग्री की छिनतई कर ली गई. घायल की पहचान मुफस्सिलथाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी रोशन राज व एक अन्य के रूप में की गई
सीवान.नगर थाना क्षेत्र के पी देवी मोड़ के समीप मेला देखने आए युवक को मारपीट कर गंभीररूप से घायल कर दिया गया और चेन सहित अन्य सामग्री की छिनतई कर ली गई. घायल की पहचान मुफस्सिलथाना क्षेत्र के खुरमाबाद निवासी रोशन राज व एक अन्य के रूप में की गई .घटना का संबंध में रोशन ने बताया कि मैं अपने साथी के साथ बाइक से मेला देखने के लिए निकला था. हम लोग पीदेवी मोड़ से मेला देखने के बाद शहर की तरफ बढ़ रहे थे .तभी हम लोगों की बाइक में एक दूसरा बाइक टकरा गया. इसका विरोध हम लोगों ने किया तो वे लोग आग बबूला हो गए और अपने साथीयों को बुलाकर मिलकर हम लोगों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद चैन सहित अन्य सामग्री छिनतई कर ली गई. इसके बाद मेरे साथी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक वह लोग फरार हो गए. इसके बाद पुलिस हम लोगों को नगर थाना लेकर चली गई .जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
