siwan news : जिले में 534 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अफसर रहेंगे तैनात
siwan news : व्रतियों की सुविधा को लेकर जिले के छठ घाटों का डीएम-एसपी कर रहे निरीक्षणदाहा नदी व अन्य जलस्रोतों के किनारे बने लगभग 200 घाट संवेदनशील चिह्नितअत्यधिक पानी वाले पर अलर्ट करने के लिए लगाये जायेंगे लाल झंडेघाटों पर पटाखा फोड़नेवालों पर की जायेगी कार्रवाई
सीवान. चार दिवसीय लोक आस्था का महा पर्व छठ पूजा शांति व सद्भावना के साथ मनाने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. जहां छठ पर्व को लेकर तैयारी चल रही है.
जिले के महत्वपूर्ण 534 स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अतिरिक्त पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. छठ घाटों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. संयुक्त आदेश के अनुसार किसी भी स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है. छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी.इसको लेकर जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्वयं इसका निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से दाहा नदी और अन्य जलस्रोतों के किनारे बने लगभग 200 संवेदनशील घाटों को चिह्नित किया है, जहां विशेष निगरानी रखी जायेगी. जबकि छठ घाटों पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम एवं आपदा मित्र की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. महत्वपूर्ण घाटों पर मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी. इसके अलावा कंट्रोल रूम की व्यवस्था कर छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी. दूसरी ओर नगर परिषद ने भी अपने तैयारी तेज कर दी है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सभी कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जिला नियंत्रण कक्ष की हुई स्थापना
छठ महापर्व को देखते हुए जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नंबर 06154-242000 प्रशासन ने जारी किया है. नियंत्रण कक्ष को पदाधिकारी छठ पर्व पर विधि व्यवस्था से संबंधित सूचनाएं अंकित करायेंगे, साथ ही सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से भी छठ घाट व आवागमन के मार्गों पर निगरानी रखी जायेगी. सभी कंट्रोल रूम महत्वपूर्ण सूचना को ससमय जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध करायेंगे.
शहर में यहां तैनात रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा पर शहर में पुलवा घाट पर जिला प्रशासनिक शिविर, अग्रवाल छठ घाट, शिवव्रत साह घाट कागजी मोहल्ला, पंचमंदिरा घाट, गोलवा घाट नवलपुर, गणेश मेमोरियल स्कूल घाट, गांधी मैदान पोखरा, इस्लामिया नगर पोखरा घाट, सतपोखरिया घाट, डीएवी कंधवारा आगु छपरा घाट, रेनुआ घाट, कागजी मुहल्ला चौक, डीएवी मोड़, रामराज्य मोड़, शांतिवट वृक्ष, विशुन पक्का मोड़, मौलेश्वरी चौक, थाना मोड़, जेपी चौक, रजिस्ट्री कचहरी काली मंदिर मोड़, बबुनिया मोड़, आनंद नगर मोड़, नया किला मोड़, बड़ी मस्जिद के पीछे, सराय मोड, रेलवे स्टेशन कचहरी, मैरवा ढाला के पास, पकवलिया ढाला के पास, सिसवन ढाला के पास, रामदेव नगर छठ घाट, शिव मंदिर छठ घाट, नयी बस्ती महादेवा घाट, हकाम छठ घाट, बिंदुसार पूर्वी छठ घाट, विजय हाता छठ घाट, पकड़ी छठ घाट आदि स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं.चिकित्साकर्मियों की छुट्टियां रद्द
शहरी क्षेत्र के सभी प्रमुख छठ घाटों सहित ग्रामीण इलाकों में भी मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी. चिकित्सा टीम की प्रतिनियुक्ति 27 और 28 अक्तूबर को की गयी है. डीएम ने आदेश में कहा है कि घाटों के निकट चिकित्सा शिविर, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेस, आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए महत्वपूर्ण चिकित्सकीय संसाधन आदि उपलब्ध रहेंगे. प्रशासन ने छठ पर्व को देखते हुए सभी चिकित्साकर्मियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है. कहा गया है कि पर्व के दौरान सिविल सर्जन सदर अस्पताल में 24 घंटे आपात सेवा चालू रखेंगे और सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आपात सेवा चालू रखने को लेकर निर्देश देंगे. साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक जीवन रक्षक दवा विशेषकर पटाखा से जलने की दवा उपलब्ध रहना चाहिए.लाल झंडा होगा गहरे पानी का संकेत
इधर दहा नदी उफान पर है, जहां सभी घाटों पर जलजमाव है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने व्रतियों के लिए बैरिकेडिंग के साथ एक अलग व्यवस्था की है. घाट पर गहरे पानी वाले स्थानों पर लाल झंडे लगाये जायेंगे, जो अत्यधिक पानी का संकेत होगा. जिस स्थान पर झंडा लगा होगा, वहां माना जायेगा की पानी अधिक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
