भगवान परशुराम का व्यक्तित्व अनुकरणीय :मंगल

शुक्रवार को शहर के मैरेज हॉल में आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी समाज के संगठित करने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देते हैं.भगवान परशुराम से धर्म की रक्षा, अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई व सत्य की विजय के प्रतीक हैं.

By DEEPAK MISHRA | May 2, 2025 10:01 PM

प्रतिनिधि,महाराजगंज. शुक्रवार को शहर के मैरेज हॉल में आयोजित भगवान परशुराम जयंती समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि भगवान परशुराम के आदर्श आज भी समाज के संगठित करने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष की प्रेरणा देते हैं.भगवान परशुराम से धर्म की रक्षा, अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई व सत्य की विजय के प्रतीक हैं. परशुराम के वंशज को शिक्षा व ज्ञान अर्जित करना व कराने की जिम्मेदारी होनी चाहिए. भगवान परशुराम हर युग मे अनुकरणीय रहेंगे.आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से लड़ना ही भगवान परशुराम का सम्मान होगा. केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि भगवान परशुराम की आमदकद प्रतिमा लगनी चाहिए. भगवान परशुराम के नाम पर ट्रस्ट का गठन किया जाए. जिससे मेधावी गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद मिले. साथ ही गरीब परिवार की बच्चियों की शादी में आर्थिक सहायता दी जा सके.अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के महासचिव अधिवक्ता पी पी रंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में आयाेजित कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर उपाध्याय ने किया. उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, जीरादेई प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, वीआइपी नेता नीतीश कुमार द्विवेदी, भाजपा पश्चिमी जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला बीस सुत्री के उपाध्यक्ष संजय पांडेय, भाजपा नेता सत्यम दुबे, अवधेश पांडेय, डॉ. मंजेश पांडेय व अरुण शांडिल्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह को विधायक मुन्ना तिवारी, मृत्युंजय तिवारी, प्राचार्य सुधांशु त्रिपाठी, डॉ. प्रजापति त्रिपाठी पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय, भाजपा जिला मंत्री अवधेश पांडेय, प्रवीण मिश्रा, रंजन पांडेय, मनोज तिवारी, अनिल मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, विद्या भूषण मिश्रा, उमाशंकर पांडेय, रामनारायण पाठक, प्रो जगदीश तिवारी, जितेंद्र पांडेय, अनिल मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा पारस नाथ द्विवेदी, रामजी उपाध्याय, चंदन दुबे, पैक्स अध्यक्ष जय किशोर पांडेय व नीरज पांडेय ने संबोधित किया. शंखनाद से उपस्थित लोगों को किया मंत्रमुग्ध .समारोह के दौरान वाराणसी से पहुंचे अमित पांडेय, अंकित तिवारी, अंशु पांडेय, अंकित ओझा व उज्जवल मिश्रा अपने शंखनाद से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. समारोह में आचार्य रत्नेश कुमार पांडेय, आचार्य अनीश शुक्ला, आचार्य धीरज पांडेय, आचार्य सुमन शास्त्री ने सामुहिक मंगलाचरण प्रस्तुत किया. प्रो डॉ. राम नारायण पाठक ने भगवान परशुराम आवाहन पूजन कराया भजन कीर्तन व स्वागत गान मनन गिरी मधुकर व अजय पांडेय ने प्रस्तुत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है