ओवरब्रिज के लिए पाइल की लोड टेस्टिंग शुरू
.शहर के सिसवन ढाला पर बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण कार्य अब तेजी पकड़ने लगा है. निर्माण एजेंसी ने पाइल पर लोड टेस्टिंग यानी भार परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
प्रतिनिधि,सीवान.शहर के सिसवन ढाला पर बनने वाले ओवरब्रिज निर्माण कार्य अब तेजी पकड़ने लगा है. निर्माण एजेंसी ने पाइल पर लोड टेस्टिंग यानी भार परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.परीक्षण के दौरान पाइल पर मशीनों और भारी उपकरणों के माध्यम से अतिरिक्त भार डाला गया.इसके बाद तकनीकी टीम ने यह आकलन किया कि पाइल कितना दबाव सहन कर सकता है और कहीं दरार या धंसने जैसी समस्या तो उत्पन्न नहीं हो रही. बिहार रोड स्टेट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि पाइल टेस्टिंग पूरी तरह तकनीकी मानकों के अनुरूप की जा रही है. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर चरण में विशेषज्ञों की निगरानी में कार्य संपन्न कराया जा रहा है. इसके सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद ओवरब्रिज निर्माण की गति और भी तेज हो जाएगी.योजना के तहत कुल 1240 मीटर में रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) और 210 मीटर में रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) का निर्माण किया जाएगा. सीवान रेलवे स्टेशन के पूरब 91ए सिसवन ढ़ाला पर 92.16 करोड़ रुपये से ओवरब्रिज निर्माण शुरू कर दिया गया है. जिससे जाम से यहां के लोगों को मुक्ति मिलेगी. सिसवन ढाला पर वाहनों की जाम का आलम यह है कि देर तक लोगों को जाम में फंसने की मजबूरी बनी है.इधर से कई रूट के लिए चलने वाली ट्रेनों का काफी दवाब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
