कोड़र से अपहृत युवक बरामद

थाना क्षेत्र के कोड़र गांव से 31 अक्टूबर से घर से लापता युवक दीपक कुमार गिरी की सकुशल बरामदगी सीवान स्टेशन से हो गई. जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में 164 का बयान करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया.

By DEEPAK MISHRA | November 8, 2025 10:15 PM

प्रतिनिधि, बसंतपुर. थाना क्षेत्र के कोड़र गांव से 31 अक्टूबर से घर से लापता युवक दीपक कुमार गिरी की सकुशल बरामदगी सीवान स्टेशन से हो गई. जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में 164 का बयान करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि कोड़र के संजय गिरी का पुत्र दीपक कुमार गिरी (19) 31 अक्टूबर की शाम घर से कहीं चला गया. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन के साथ उसके मोबाइल पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद बताया. खोजबीन के क्रम में 31 अक्टूबर की रात 9 बजे उसकी बहन ने फोन किया तो वह रोते हुए बताया कि वह रघुनाथपुर के अमित सिंह के साथ है और फोन काट दिया. उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया. उसके बाद 2 नवंबर को उसकी मां झूना देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए बसंतपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी सकुशल बरामदगी सीवान स्टेशन से कर राहत की सांस ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है